देवरीकलां – नौरादेही अभ्यारण्य के ग्राम चक्क पीपला निवासी श्रीमति नुईया उर्फ मकाना ग्वालिया पति गब्बर ग्वालिया ग्राम चक्क पीपला मे निवास करते थे।वर्ष 2014 मे शासन द्वारा नौरादेही अभ्यारण्य अंतर्गत आने के कारण संपूर्ण ग्राम को विस्थापित किया गया था। जिसमे विस्थापन पैकेज राशि 7,97,933 सात लाख सत्तानवे हजार नौ सो तेतीत रूपया एवं मकान की मुआवजा राशि दो लाख सत्तर हजार रुपए गब्बर ग्वालिया एवं पत्नि श्रीमति नुईया उर्फ मकाना ग्वालिया के सम्मलित खाता बैंक ऑफ बडौदा देवरी शाखा मे जमा की गई थी।पत्नि श्रीमति नुईया उर्फ मकाना ग्वालिया ने 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को अपने भाई के साथ एसडीएम सीएल वर्मा के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत की गई।शिकायत मे पीड़ित महिला ने
आरोप लगाया कि मेरे और मेरे पति के नाम से बैंक आफ बडौदा शाखा देवरी मे राशि जमा थी। राशि खाता मे जमा होने के पश्चात पति गब्बर ग्वालिया से राशि के संबंध मे पूछा तो पति ने बताया कि उक्त राशि बैंक मे फिक्स डिपाजिट कर दी है। कुछ समय पश्चात आवश्यकता पडने पर पति से राशि निकालने की बात की तो पति ने कहा कि उक्त संपूर्ण राशि मैने अपने पिता नन्नू ग्वालिया के खाते राशि ट्रांसफर कर दी है। अब तुम्हे कुछ नही दूंगा। पीडित पत्नि नुईया ने कहा कि मेरे और तुम्हारे दोनो के नाम राशि जमा थी जो तुमने मेरी वगैर अनुमति के राशि क्यो ट्रांसफर की।जिसको लेकर पति गब्बर ग्वालिया ने पत्नि नुईया ग्वालिया के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।तब से पीडित महिला अपने माता पिता के यहां रहकर मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर जीवन गुजर बसर कर रही है। पत्नि मुईया ग्वालिया ने एसडीएम देवरी को लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया कि पति गब्बर ने बैंक ऑफ बडोदा के शाखा प्रबंधक , नौरादेही अभ्यारण्य रेंजर एवं पति गब्बर के पिता नन्नू ग्वालिया ने मिलकर मेरी वगैर अनुमति के सम्मलित खाते से राशि निकाल ली। जिसकी शिकायत पीडि़त महिला द्वारा जिला कलेक्टर सागर, जिला पुलिस अधीक्षक सागर एवं थाना देवरी मे शिकायत की गई परन्तु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नही की गई। यहां तक की पीडित महिला द्वारा सीएम हेल्प लाइन पर भी शिकायत की गई परन्तु कोई कार्रवाई नही की गई। तब से पीडित महिला अपनी विस्थापन की राशि पाने के लिये दर-दर भटक रही है। पीडित महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत करने के बाद मेरे पति गब्बर ग्वालिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इस संबंध मे एसडीएम देवरी का कहना है कि पीडित महिला द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है।शिकायत के आधार पर संबंधितो को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये जायेगे। जिसकी संपूर्ण जानकरी पीडित महिला को दी जायेगी।
सी एल वर्मा एसडीएम देवरी