प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2022 ) एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान के सेमिनार एवं चित्रकला के माध्यम से प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम के तहत सेन्ट पॉल डॉयर सेकेण्डरी स्कूल के समस्त विद्यार्थियों के साथ में आयोजित कार्यक्रम में शाला संचालक श्रीमति जेन्सी निजू, अब्राहम मेडम एवं स्टॉप शुभान्कर रॉय, महविश कुरैशी, देवेन्द्र सराठे, राकेश साहू, सूरज सिंह राजपूत , नेहा ठाकुर, मंजू मेडम, मोनिका राजोरिया आदि के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम नर्मदापुरम के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी संजय थौराट, लेखाधिकारी जगदीश मालवीय, डीईओ एम ए खान, सहायक बलराम मांझी के साथ ऊर्जा विकास निगम लि. के अधिकृत शॉप के संचालक अनिल अग्रवाल अपने स्टॉप के साथ उपस्थित एवं कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में ऊर्जा के बचत की विधि के बारे में जानकारी से सराबोर कराया गया एवं प्रति परिवार प्रति दिन एक युनिट बिजली बचत हेतु प्रेरित भी किया गया। सेमीनार के अंतर्गत जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी द्वारा बिजली बचत के प्रमुख बिन्दुओं पर सबका ध्यान आकर्षित किया एवं साथ ही जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुददे पर भी अपनी बात रखते हुऐ कम से कार्बन उत्सर्जन पर भी जोर दिया। उन्होने बताया कि जलवायु के परिवर्तन में जिस प्रकार से पृथ्वी की सहत गर्म हो रही है। भविष्य में यह स्थिति चिंता का विषय होगी और मानव जीवन के लिए विनाश का कारण भी बन सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन एम ए खान (डीईओ) द्वारा किया गया। जिनके द्वारा ऊर्जा दक्ष उपकरणों को अपनाने पर जोर दिया गया साथ ही सौर ऊर्जा से बिजली निर्माण की विधि व उपयोग किये जाने वाले समस्त उपकरणों की जानकारी प्रदान की गयी। जिससे विद्यार्थियों द्वारा खूब पसंद किया गया। उन्होने बताया कि अपने घरो पर सोलर रूफटॉप की स्थापना करवा कर वे आपनी बिजली का स्वयं उत्पादन कर सकते है। जिससे उनके द्वारा बिजली बिल में भी बचत होती है लगाया गया संयंत्र प्रतिवर्ष इतनी बिजली बना देता है कि लगभग 3 से 4 साल में संयंत्र की लागत वसूल हो जाती है। इस कार्यक्रम के तहत सेन्ट पॉल हॉयर सेकेण्डरी स्कूल नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में शाला संचालक श्रीमति जेन्सी निजू अब्राहम एवं स्टॉप शुभान्कर रॉय, महविश कुरैशी, देवेन्द्र सराठे, राधे साहू, सूरज सिंह राजपूत , नेहा ठाकुर, मंजू मेडम, मोनिका राजोरिया आदि उपस्थित थे। वहीं जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी संजय थौराट, स्टॉफ लेखाधिकारी जगदीश मालवीय, डीईओ एम ए खान, सहायक बलराम मांझी, शाला शिक्षक शिक्षिका, समस्त स्टॉफ, समस्त विद्यार्थियों के साथ साथ मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लि. के स्टॉफ सहित संचालक अक्षय ऊर्जा शॉप के संचालक अनिल अग्रवाल व अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की और बताये गये ऊर्जा संरक्षण के अंतर्गत ऊर्जा बचत के उपायों को आत्मसाध किया। इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि नवीनीकरण ऊर्जा को हम अपने दैनिक जीवन में प्रयोग में लाकर अपनी बिजली स्वयं सौर ऊर्जा के माध्यम से तैयार कर अपना पैसा कई गुना तक बचा सकते हैं और गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग कर अपना कार्बन कम कर पर्यावरण का भी बचाव कर रहे है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी को प्रथम स्थान कुमारी सृष्टी रैकवार, द्वितीय स्थान कुमारी वैश्णवी एवं तृतीय स्थान कुमारी दिया सरवान को एंव सांत्वना कुमारी दीक्षा नागले व कुमारी महस साहू को प्रमाण पत्र एवं एनर्जी एफिशियेन्ट ट्यूब लाईट एवं एलई डी बल्ब पुरूस्कार में प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम के सभी प्रति भागियों को चित्रकला हेतु स्केच पने / वैक्स कलर, पेंसिल, रबर, शॉपनर, ड्रॉइंग शीट साथ ही सभी को रिफ्रेशमेन्ट / हैल्दी नाश्ता प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालिका श्रीमति जेन्सी मेडम ने जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया एवं बताए गये ऊर्जा बचत केसभी उपायों को दैनिक जीवन में उतारते की बात कही।