बड़वानी। मां नर्मदा जयंती आयोजन नए वर्ष के पहले माह में होंगे। क्षेत्र के नर्मदा किनारे 32 वां मां नर्मदा जन्म महोत्सव 26 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा। बांध की डूब के चलते फिलहाल रोहिणी तीर्थ जलमग्न हैं, ऐसे में तीन दिवसीय आयोजन नर्मदा बैकवाटर किनारे ही होंगे। आज 108 रामदास त्यागी राम बाबा के सानिध्य में ध्वज स्थापना हुई। नर्मदा भक्त अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि समस्त नर्मदा भक्त राजघाट (कुकरा) द्वारा 26, 27 व 28 जनवरी को तीन दिवसीय आयोजन होंगे। इस दौरान पंडित अंकित शर्मा खरगोन-सिनखेड़ा के मुखारविंद से तीन दिवसीय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक नर्मदा पुराण कथा होगी।
26 व 27 जनवरी को सायंकाल 501 दीपदान और भजन संध्या होगी। 28 जनवरी को सुबह 10 बजे मां नर्मदा की विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद नर्मदा पालकी यात्रा और मां नर्मदा की महाआरती होगी। वहीं दोपहर 12 बजे से विशाल प्रसादी भंडारे की शुरुआत होगी।
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट