सिलौंडी से बीजापुरी मार्ग का मामला, 20 दिनों पहले हटाया गया अतिक्रमण,लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदार बेपरवाह
– सिलौंडी से बीजापुरी तक 23 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य पांच सालों में भी नहीं हो पाया है। शिकायतों के बाद भी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। सड़क का निर्माण कार्य न होने से आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी होती है।15 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सिलौंडी से बीजापुरी मार्ग का काम साल 2020 में पूरा हो जाना था। 8-10किलोमीटर का मार्ग अभी भी अधूरा है। सिलौंडी से बीजापुरी तक का यह मार्ग सिलौंडी – नेगई बस्ती से होकर गुजरेगा।
नही हटा मलबा, सड़कों पर बह रहा पानी:- सडक निर्माण की जद में आने वाले अतिक्रमण को प्रशासन ने 20 दिनों पहले ही हटा दिया है। जेसीबी मशीन से लोंगो के पक्के मकानों को तोड़ा गया। तोड़फोड़ के दौरान निकला मलबा सड़क किनारे पड़ा है। अब ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। नेगई के पूर्व सरपंच गणेश साहू, पूर्व सरपंच जानकी राय,युवक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी, रंजीत काछी,जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज जैन ,शुभम साहू , शिवा नामदेव बीड़ी ठेकेदार सहित ग्रामीणों ने बताया कि नेगई में जब मकानों की तोड़फोड़ की जा रही थी तभी नाली और पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कि पाइप लाइन और नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। वहीं लोंगो के घरों से निकलने वाला पानी भी सड़कों पर जमा हो रहा है। इस मार्ग से निकलने वाले लोग सड़क पर भरे पानी और कीचड़ में फिसलकर गिर रहे हैं। अभी तक दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
जिपं.सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर को बताई समस्या-: सिलौंडी से बीजापुरी मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं को सहकारिता एवं उद्योग समिति की सभापति व जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर अवि प्रसाद को बताई है। कविता राय ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर बताया कि करीब 24 किलोमीटर का मार्ग अधूरा है। बीते एक साल से सड़क का काम बंद पड़ा है। तोड़फोड़ के दौरान नेगई की पाइप लाइन टूट गई। सड़कों पर गन्दा पानी भरा है। संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क का काम शुरू नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि नेगई स्थित शासकीय महाविद्यालय सिलौंडी आने जाने वाले छात्र छात्राओं को भी दिक्कतें होती है। वहीं कचनारी – पाली स्थित वीरासन देवी मंदिर पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की भी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मांग किया कि सिलौंडी से बीजापुरी निर्माण कार्य को तत्काल शुरू कराया जाए। ताकि आवागमन में परेशानी नहीं हो।
इनका कहना है:- ठेकेदार से चर्चा की गई हैं।जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। सड़क का काम शुरू न होने पर टर्मिनेट की कार्रवाई की जाएगी। :- हरि सिंह -पीडब्ल्यूडी ईई