प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन से जनजाति वर्ग के पारंपरिक अधिकारों को मान्यता मिलेगी, यह जनजातीय हित में लागू किया गया ऐतिहासिक कानून है, गीतों के माध्यम से आमलोगों को रूचिकर तरीके से पेसाएक्ट को समझाने में मदद मिलेगी। यह बात वन विभाग, मध्यप्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव जे एन कांसोटिया ने पेसा एक्ट जागरूकता के लिये विज्ञानप्रसारक सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीत के विमोचन के अवसर पर कही। इस अवसर पर सारिका ने बताया कि जनजातीय वर्ग के विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामसभा के अधिकारों को बढ़ा दिया है। जनजातीय गौरव के संरक्षण एवं संवर्धन के अधिकार अब ग्राम सभा को मिल गये हैं। गांव की जमीन और वन क्षेत्र के नक्षे पटवारी और बीटगार्ड ग्रामसभा में उपलब्ध करायेंगे। सारिका ने जानकारी दी कि इस वीडियो एल्बम के गीतों में श्रमिकों के बढ़े अधिकार , जल अधिकार, जनजातीय गौरव संरक्षण के अधिकार सहित जनजातीय वर्ग को मिले नये अधिकारों कों रूचिकर तरीके सेji शामिल किया गया है। इन्हें प्रदेश में विभिन्न संचार माध्यमों द्वारा उपयोग किया जा सकेगा।