कन्नौज। कन्नौज जनपद मे अपराध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के ही नगर मोहल्ला की नाबालिग युवती को भगा ले जाने के संबंध मे परिजनों ने शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दी। युवती को सकुशल बरामद किया। तहरीर के आधार पर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिक युवती को भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। रवि कठेरिया पुत्र भूलन कठेरिया निवासी नई बस्ती अंबेडकर नगर थाना कोतवाली कन्नौज को तिर्वा क्रासिंग से गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा।