कटनी (13 दिसम्बर)- कलेक्टर अवि प्रसाद मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर पहुंचे उन्होने यहां विद्यालय का निरीक्षण किया।
उन्होने यहां छात्रों को एनीमिया से बचाव हेतु हर सप्ताह दोपहर के खाने के बाद आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने की समझाईश दी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने दसवी कक्षा में पहुंचकर छात्रों को अपने सामने आयरन फोलिक एसिड की दवा खिलवाई। उन्होनें छात्रों से इस गोली को खाने का कारण पूछा जिस पर छात्रा पलक चौधरी ने सही जवाब दिया कि इस गोली को खाने से शरीर मे खून की कमी दूर होती है। कलेक्टर ने सही उत्तर के लिए छात्रा को शाबाशी दी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने छात्रों से विनोद करते हुए कहा कि पता चला है कि आप लोग नियमित आयरन फोलिक एसिड की गोली नहीं खाते इसलिए कलेक्टर को स्वयं यहां आना पड़ा। कलेक्टर द्वारा कक्षा के वातावरण को सहज और सरल बनाने किए गये इस मजाक के बाद छात्र सहजता से घुल मिल गये। इसके पूर्व कक्षा मे पहंचने पर छात्रों ने तालियों की गड़गडाहट से कलेक्टर का स्वागत किया।
इस मौके पर मौजूद प्राचार्य विभा श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को स्कूल के 648 छात्रों कोे आयरन फोलिक एसिड की गोली खिलाई गई।
कलेक्टर ने देखा अंग्रेजी इंडक्शन ट्रेनिंग
कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर मंे संचालित अंग्रजी विषय की 5 दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का निरीक्षण किया। उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद कर छात्रों की रूचि के बारे मे जानकारी प्राप्त की। यह इंडक्शन टेनिंग प्रोग्राम नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को दिया जा रहा है। इसे मास्टर ट्रेनर रामभूषण अग्निहोत्री और सरिता सोनी द्वारा दिया जा रहा है। इस मौके पर प्राचार्य विभा श्रीवास्तव और महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार अजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।