कटनी लाइम स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अवि प्रसाद को क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार प्रदान करने के उद्देश्य से 1 लाख 63 हजार 800 रुपये का चेक भेंट किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों की समाज हितैषी सोच की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी आगे बढ़कर जरूरतमंद क्षय रोगियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की है। लाइमस्टोन एसोसिएशन ने जिले के 39 क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके पौष्टिक आहार की व्यवस्था हेतु प्रति क्षय रोगी 4200 रुपये के मान से 1 लाख 63 हजार 800 रुपये की राशि जिला रेडक्रास समिति को प्रदान की है।