प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ आज दिनांक 13 /12 /2022 को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त कर माखन नगर क्षेत्र के ग्राम कीर पुरा के किनारे दबिश कार्यवाही की गयी। जिसमे तवा नदी के रेत में लावारिस अवस्था में झाड़ियों के अंदर छुपा कर रखे गए लगभग 1200 किलोग्राम महुआ लहान को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया एवं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपियों की तलाश जारी है। जप्त महुआ लाहन एवं मदिरा की कुल कीमत लगभग ₹1,10,000 आंकी गई है । इसके साथ साथ आबकारी वृत नर्मदापुरम बी के द्वारा अवैध मदिरा परिवहन ,संग्रहण,विक्रय एवं निर्माण के खिलाफ आगामी दिवसों में भी मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी । आज की इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक वृत नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे का विशेष योगदान था।