ग्रामीणों की समस्या को सुनने के लिए अधिकारी पहुंचे उनके ग्राम में लगी रात्रि को चौपाल
टिमरनी नगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत उद्राकच्छ, समरधा, धौलपुर कला, सोताडा पंचायत टिमरनी में कलेक्टर ऋषि गर्ग जिला हरदा एवं सीईओ जिला पंचा0 जनपद पंचायत सीईओ अशोक कुमार ऊइके, तहसील का अमला जनपद का अमला के साथ रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी l