नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
नगर कांग्रेस ने आज दया, बलिदान, समर्पण और साहस का एक अवतार। राष्ट्र और पार्टी के लिए अमिट प्रतिबद्धता वाली एक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है सभी कांग्रेस कार्यकर्ता ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर खुशी जाहिर की तथा अगले वर्ष होने वाले म. प्र में विधानसभा चुनाव में कमर कस कर फ़िर से प्रचंड बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने के लिए काम करने को तैयार रहने का आव्हान किया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिन वारिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश राठौर बब्लू भैया की दुकान पर केक काटकर मनाया एवं ज़रूरत मंदों फल वितरण कर मनाया गया मगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा , जिसमेे वरिश्ठ कांग्रेस नेता सरीफ राइन , लखनलाल रघुवंशी , राजेश राठौर बब्लू , राजेन्द्र दोहरे , अरूण प्रधान , रामगोपाल मालवीय , अनिल त्रिवेदी , दिलीप रावत , कमलेश बाथरे , राजेन्द्र जैन राजू , अमित खत्री , कादर ख़ान , मोहन वैरागी , बलवीर चौहान , कपिल यादव , विक्की आर्य , राजु राजोरिया , श्रीकांत नामदेव महेन्द्र चौहान , राजेश केवट , केदार बामरेले , याश सिंह राठौर , शक्ति चौधरी , बृजेश सराठे , राम कुमार मालवीया , असलम खान , रामबाबू अहिरवार आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे