नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय चौकसे ने नर्मदापुरम संभाग प्रभारी श्री पंकज जोशी, जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खण्डेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल की सहमति से नर्मदापुर मंडल संयोजक मुकेश चौरे एवं पचमढ़ी मंडल संयोजक सत्येन्द्र गुप्ता के नाम कर घोषणा की है। वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जान मोहम्मद मंसूरी ने नर्मदापुरम नगर मंडल अध्यक्ष पद पर श्री आमीर पठान (राजू) के नाम की घोषणा की है। जिला महामंत्री एवं प्रकोष्ठ प्रभारी श्री मुकेश चंद्र मैना ने जिला कार्यालय पर श्री सत्येद्र गुप्ता को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया एवं नियुक्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी।