नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोट
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि रविवार के दिन एमपीसीए ग्राउंड पर खेली जा रही अंडर 22 श्री एल टी सुबू मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल मैच में नर्मदापुरम ने अपनी पारी में खेलते हुए 151 रनों पर ऑल आउट हो गई नर्मदापुरम टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रवीण यादव 39 रन राज मेहता 38 रन का योगदान दिया। बैतूल टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए यशवीर सिंह ने 5 विकेट लिए और चेतन रघुवंशी 2 विकेट लेकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह बैतूल टीम ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया एवं ट्रॉफी पर कब्जा किया मैच के पश्चात प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश चौरे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यशवीर सिंह 5 विकेट लेने पर दिया गया टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार यशवीर सिंह को 3 मैच में 13 विकेट लेने पर दिया गया।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेश चौरे श्री संजय नाफड़े श्री कुलभूषण मिश्रा श्री राजीव दुबे श्री सुनील कलोसिया श्री मनीष यादव श्री विष्णु प्रसाद बोरासी श्री शैलेंद्र सिंह पवार श्री आकाश चौरे श्री गजेंद्र सलोकी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे