प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /(सीहोर)
जल जीवन मिशन जागरूकता रथ को कलेक्टर प्रवीण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जिले के नल जल योजना वाले चयनित ग्रामों के ग्राम वासियों को पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति के बारे में बताया जाएगा। इस अवसर पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार उपस्थित थे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन, के तहत हर घर नल जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नल के माध्यम से प्रत्येक परिवार में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। प्रचार रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जल स्रोतों का भूजल संवर्धन, ग्रामों में साफ-सफाई एवं पेयजल स्रोतों के आसपास विशेष सफाई का जनभागीदारी से रखरखाव करना, पानी की बचत करना, नल से जल के उपयोग के बाद टोंटी बंद रखना, जल कर ग्राम जल समिति में नियमित जमा करना, समिति की फील्ड टेस्ट किट से जल का नियमित परीक्षण करने के लिए ग्राम वासियों और समिति सदस्यों की क्षमता वृद्धि, प्रशिक्षण, जागरूक करना आदि गतिविधियां को किया जाएगा। जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1032 ग्रामों में पेयजल पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में 290 गांवों में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है।