सिलौंडी में नव निर्वाचित सरपंच पंचो संतोष कुमार और उपसरपंच राहुल राय ने निर्देश पर विशेष सफाई अभियान चल रहा है । जिसमें ग्राम के सभी पंच गण और ग्राम स्वच्छ ग्राही धीरज जैन भी निरंतर रूप से सहयोग कर रहे है । प्रत्येक वार्ड में क्रमवार रूप से सफाई चल रही है । आज उपसरपंच राहुल राय ने स्वयं खड़े होकर कन्या शाला के बाजू में कुआ की सफाई कराई है ।नव निर्वाचित पंचायत सभी वार्ड में अच्छे से सफाई करा रही है । उपसरपंच राहुल राय जी स्वयं जाकर सार्वजनिक जगह की सफाई कराते है ।ग्राम की सफाई व्यवस्था में हमेशा ग्राम के नागरिकों की सलाह पर भी ध्यान दिया जाता है । कुछ असामाजिक तत्व जो स्वयं घर के सामने की नाली पर कब्जा कर दुकान चला रहे है । वह झूठी शिकायत कर पंचायत को परेशान कर रहे है ।
कुआँ सफाई स्थल पर पंच राजेश राय ,पंच श्यामदत्त राय ,रोजगार सहायक अमरीश राय ,सीता राम गडारी रहे है ।