नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
आज दिनांक 5 दिसंबर शाम नेहरू पार्क में 25 दिसंबर को होने वाली रन नर्मदापुरम रन दौड़ हेतु नई कार्यकारिणी समिति गठित की गई। साथ ही पोस्टर का विमोचन किया गया। समिति के उपाध्यक्ष कुश खण्डेलवाल द्वारा बताया गया कि यह दौड़ 5 किलोमीटर की होने वाली है दौड़ पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस पुलिस ग्राउंड पर समाप्त होगी दौड़ का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का है। इस दौड़ के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी वितरित होना प्रारंभ हो चुके हैं। संस्था सचिव शिखर रावत ने बताया कि इस दौरान अध्यक्ष भरत भदौरिया, उपाध्यक्ष कुश खड़ेकवाल, किरीट पाठक, राघवेंद्र राजपूत, अंश चौकसे शशांक रावत, गौरी वामने, कमलेश संतोरे, आर्या चौकसे आदि सदस्य मौजूद थे।