प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / सर्पमित्र रवि टंडन ने बताया कि बीती रात में एसपीएम गेट नम्बर 3 के अंदर माध्यमिक शाला से सूचना मिली कि छात्रावास में एक कोबरा सांप निकला है, जिससे वहां रहने वाले बच्चे भयभीत थे। जिसे रवि टंडन ने 5 मिनट्स के अंदर पहुंच कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। रवि ने बताया सांप बहुत ही ज्यादा विषैला इंडियन स्पेक्टल्ड कोबरा था। जिसके काटने से भारत मे हर साल 18000 लोग मारे जाते है। बता दें कि रवि टंडन हमेशा इन विषैला जीवो का रेस्क्यू कर लोगों को भय मुक्त कर रहे हैं।