प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /सेवा जागृति मंच, सर्व ब्राह्मण समाज, लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कंबल वितरण का कार्य आज सोमवार दिनांक 05/12/22 को सुबह 9 बजे आचार्य पंडित नीरजेश त्रिपाठी के स्वागत के साथ एवं उनके मार्गदर्शन में श्रीमती सुकराती, डॉ के पी गुबरेले , सेवा जागृति मंच के पंडित विनोद रावत कुबेर परिसर के पंडित पंचोरी के सहयोग से किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक पंडित दिनेश तिवारी , पंडित राजकुमार दुबे, वरिष्ठ लायन एस डांगी , लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ जे पी मालवीय, पंडित उदित दुबे, कुबेर परिसर से पंडित पंचोरी, पंडित विषय दुबे , पंडित उतम रावत, पत्रकार पंडित प्रफुल तिवारी , पत्रकार पंडित सुधीर व्यास, रावत पंडित, आनंद थापक , ला आदिल फाजली , ला कामेश जायसवाल , संजीव मालवीय , जनपद सदस्य पंडित मनमोहन गुबरेले, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ममता शर्मा, आभा, चेतना ग़ुबरेले, पंडित ला रामकुमार ग़ुबरेले मौज़ूद रहे। आभार पंडित समीर हरने ने सभी समाजसेवीयों ने जिन्होंने सहयोग किया सभी का आभार माना।