नेचर स्कूल कटनी के तत्वाधान में आयोजित अंतर विद्यालयीन अंग्रेजी संभाषण प्रतियोगिता में कटनी के लगभग 12 विद्यालयों के 24 बच्चों ने भाग लिया जिनमें जेपीवी डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा छठी की छात्राएं अनिका अग्निहोत्री एवं सौम्या ठाकुर सम्मिलित हुई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक गणों में प्रिंसिपल श्रीमती राव शिप्रा मिश्रा, गीता सलूजा एवं मैडम कालिया रही।
जेपीवी डीएवी विद्यालय की दोनों छात्राओं को लेकर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शिल्पी गुप्ता गई थी ।
प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यार्थियों ने दिए गए विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अंग्रेजी भाषा में अपने विचार कुशलतापूर्वक प्रस्तुत किए।
जेपीवी डीएवी की छात्राओं की शानदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर अंत में निर्णायकों को उनके पक्ष में ही निर्णय लेना पड़ा एवं अनिका अग्निहोत्री ने सभी 24 प्रतिभागियों को हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया बच्चों को विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक श्री मनीष सिंह के द्वारा तैयार करवाया गया था छात्राओं की शानदार सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एसके सिन्हा जी ने बधाइयां प्रेषित की हैं आज प्रार्थना सभा में प्राचार्य श्री सिन्हा जी ने छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की।