बड़वानी राजपुर थाना पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम लिम्बई के पास घेराबंदी कर एक स्कोडा कार जप्त की है पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी के एक कार अवैध शराब लिए राजपुर की तरफ आ रही है जिसको लेकर पुलिस ने घेराबंदी की हालांकि रात होने के कारण मौके का फायदा उठा कर कार सवार फरार हो
गए लेकिन पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 25 पेटी लिमोंट बियर सहित 5 पेटी देशी मदिरा भरी हुई थी जिसे पुलिस ने जप्त किया है थाना प्रभारी के अनुसार कार चालक चाबी लेकर फरार हो गए थे जिसके चलते कार को जेसीबी की मदद से थाने लाया गया है फिलहाल मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है विवेचना जारी है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*