अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष चुनाव पर खड़े किए सवाल भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी का जिले में क्लीनस्वीप का दावा बड़वानी जिले में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जिले में चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है बड़वानी जिले में दो नगर पालिका और पांच नगर परिषद में चुनाव संपन्न होना है
नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अपने अलग- अलग दावे हैं कांग्रेस से राजपुर के विधायक और मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने अप्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष चुने जाने पर सवाल खड़े करें उनका कहना है कि जब पार्षदों द्वारा अध्यक्ष चुना जाएगा तो भारतीय जनता पार्टी हमारे पार्षदों को प्रभावित कर सकती है इसी के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करवाए जा रहे हैं इसी के साथ उन्होंने जिले में कांग्रेस पार्टी की जीत का भी दावा करा वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के साथ ही जिले में क्लीन स्वीप का दावा क्या किया है ओम सोनी का कहना है कि हम जिलेभर में किए गए विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे और निश्चित रूप से जिले की सभी सीटों को भारतीय जनता पार्टी जीतकर अपना परचम लहराएगी
एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट