बड़वानी पिपलाज के किसान आज खुद अपने गांव की सड़क की मरम्मत में जुटे हुए है किसान राधेश्याम गहलोत की माने तो ग्राम करी, कुंडीय,कालीबेड़ी होते हुए ग्राम कसरावद तक पंहुच मार्ग यही है लेकिन पिछले 20 वर्षों से ये मार्ग अनदेखी का शिकार है यंहा किसी प्रकार का निर्माण कार्य नही हो पाया है ग्राम पंचायत पिपलाज में आने वाले इस मार्ग को लेकर कई बार मांग की है लेकिन नतीजा सिफर है जिस कारण आवगाम में बहोत ज्यादा कठिनाई होती है
बारिश के दिनों में यंहा से बैलगाड़ी निकालना मुश्किल हो जाता है जिसको लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने मुरुम डाल कर इस मार्ग को ठीक किया था अब फिर बारिश के बाद इस मार्ग की हालत खराब हो गई 8 किलो मीटर के इस मार्ग को बनाने की बार बार मांग की लेकिन कोई सुनवाई नही करता हार कर आज फिर ग्रामीण अपने स्तर से मार्ग को मुरुम डालकर दुरुस्त करने को मजबूर है इस मामले में जनपद पंचायत बड़वानी सीईओ से बात की तो उन्होंने सम्बंधित विभाग व संस्था से चर्चा कर इस मार्ग को जल्द दुरुस्त करवाने की बात कही है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*