कटनी(02 दिसम्बर)- लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश द्वारा स्वयंसिद्धा अभियान के तहत कटनी में 16 से 18 दिसंबर तक तीन दिवसीय व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस व्यापार मेले में युवाओं को स्वयं का उद्योग स्थापित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें इस संबंध में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ की जा चुकी हैं।
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस व्यापार मेले के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लघु उद्योग भारती कटनी के पदाधिकारियों एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सामूहिक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री लघु उद्योग भारती अरुण सोनी ने बताया कि युवाओं को स्वयं का व्यापार स्थापित कर अपने सपनों को साकार करने हेतु 16 दिसम्बर को ट्रेड फेयर तथा 17 दिसम्बर को स्टार्टअप कॉन्क्लेव एवं 18 दिसम्बर को इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा.
जिसमे उद्योग स्थापित करने की जानकारी व नियमों एवं प्रावधानों पर मार्गदर्शन प्रदाय करने तथा सफल उद्यमियों की सफलता की कहानी के साथ ही विशेषज्ञों से सीधे संवाद का अवसर प्राप्त होगा।
मेला के आयोजन में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग:कलेक्टर अवि प्रसाद
श्री सोनी द्वारा मेले के आयोजन के दौरान प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने कहा की मेले में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को प्रदान करने सार्थक प्रयास किए जाएंगे। कलेक्टर अवि प्रसाद ने व्यापार मेले में सहभागिता करने हेतु फार्म वितरण की व्यवस्था को सरल बनाने हेतु नगर के विभिन्न आईटीआई कॉलेज, तिलक कॉलेज, जन अभियान परिषद, जिला रोजगार कार्यालय, महिला महाविद्यालय, कटनी आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज में नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए वॉलिंटियर्स की उपस्थिति में फॉर्म वितरण कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले शासकीय स्टालों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की जाकर कटनी उद्योग विभाग एवं लघु उद्योग विभाग के माध्यम से निर्मित किए जाने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने।मेले आयोजन के पास एवं बेच जारी करने, जिला उद्योग की दो नवीन स्कीम की जानकारी से नागरिकों को अवगत कराने तथा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म का मेला स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन कराने के संबंध में चर्चा की गई। विद्यार्थियों की सुविधा हेतु जिला रोजगार कार्यालय में पंजीकृत विद्यार्थियों की जानकारी आईटीआई, नवोदय विद्यालय, सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों व विगत 15 वर्षों में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की जानकारी एकत्रित कर मेले में सहभागिता कराने की कार्यवाही के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।