कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर निर्वाचन पर्यवेक्षक रवि बड़गैया ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा और विजयराघवगढ़ के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।
निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री बड़गैया ने मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 15 मतदान केन्द्रों और विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने 18 से 19 वर्ष के युवाओं का मतदान सूची में नाम जोड़ने बी.एल.ओ. को घर-घर जाकर आवेदन प्राप्त करने के लिए कहा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रों पर शनिवार 3 दिसम्बर और रविवार 4 दिसम्बर को विशेष शिविर लगाये जायेंगे। इस दौरान बी.एल.ओ. अपने क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने आवेदन करेंगे। इसी प्रकार अपात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के आवेदन भी बी.एल.ओ द्वारा प्राप्त किये जायेंगे। विशेष शिविरों में ईपी रेशियों और जेंडर रेशियो बढ़ाने 18 से 19 वर्ष के युवाओं एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।