कटनी (01 दिसंबर)- जिले में कई ऐसे स्थान जहां पर रोड एक्सीडेंट होते है उन केसों को बचने हेतु सार्थक प्रयास कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा किये गये जिसमे संजीवनी 108 का सफल संचालन कराने के लिये जिला स्तरी टीम की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले की कुल एम्बुलेंस व उनमें कार्यरत स्टाफ की जानकारी सहित एंबुलेंस के खडे हानें के प्वाइंटों की जनकारी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा चाही गई। जानकारी से अवगत होते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार संजीवनी 108 पुलिस स्टेशन पर खड़ी हो पर कार्यरत कर्मचारी (ड्राइवर) की सूची मोबाइल नंबर व पुलिस सत्यापन सहित उपलब्ध करायी जाये। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्सीडेंट हेतु एक अधिकारी को जबाबदेह बनाया जाये। संजीवनी 108 पर कार्यरत मेडिकल टेक्नीशियन द्वारा एक्सीडेंट एक्सीडेंट के दौरान चोटिल
व्यक्ति का आकलन नहीं किया जायेगा पास में स्वास्थ्य संस्था पर चिकित्सक द्वारा किया जायेगा। मौके पर डेढ घंटे बाद संजीवनी 108 पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समीक्षा की जाये तथा समयावधि कम कराने हेतु आवश्यक प्रयास किये जाए। सीएसआर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरी में उपलब्ध एम्बूलेंस वाहन को संजीवनी 108 से संचालित कराने हेतु प्रपोजल भेजनें के निर्देश भी बैठक के दौरान दिए गए। संजीवनी 108 के जिला समन्वयक को एम्बूलेंस संजीवनी 108 पुलिस स्टेशन पर वाहन खड़े नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करनें के साथ ही वाहनों को तत्काल पुलिस स्टेशन पर खड़े करने के निर्देश दिये गये। अनजान व अज्ञात व्यक्यिों की दुर्घटना होने पर त्वरित ईलाज की सुविधा दिलानें हेतु पहुंचने वाले संजीवनी 108 पर कार्यरत स्टॉफ का नाम व परिजनों की जानकारी हेतु पुलिस व चिकित्सक द्वारा प्रेरित न किया जाये। पोस्टमार्टम रिपोर्ट चिकित्सकों द्वारा समय पर एवं 31 दिसम्बर पश्चात् आनलाइन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करनें के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए।
बैठक के दौरान एडिशनल एस.पी मनोज केडिया, जिला कोतवाली टी.आई. अजय बहादुर सिंह सहित पुलिस महकमें व वन विभाग के अधिकारियों सहित महिला बाल विकास अधिकारी नयन सिंह डॉ अनिल झामनानी, सहित बी.एम.ओ बहोरीबंद एवं कन्हवारा सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।