प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/जन अभियांन परिषद से सम्ब्रद्ध नव अभ्युदय संस्था द्वारा केसला ब्लॉक की सेक्टर बेठक का आयोजन बुधवार को ग्राम पथरोटा, भट्टी और नया गाँव मे किया गया। जिसमे कि नई प्रस्फुटन समितियों का गठन किया गया और भावी योजनायों की रूप रेखा तैयार की गयी। सेक्टर बैठक प्रभारी त्रिलोक चंद्र मनवारे और दीपक मालवीय द्वारा लोगों को शासकीय योजनाओं के बारे मे बताया और साथ ही पेसा एक्ट की जानकारी भी दी गयी। समस्त उपस्थित लोगों को नशे से दूर रहकर समाज को भी रहने हेतु प्रेरित करने के लिए शपथ दिलवाई गयी और साथ ही नशे से होने वाले नु कसा न के बारे मे भी बताया। लोगों को जागृत करने हेतु अभी हाल ही के चर्चित ग्राम शक्ति पुरा .मे हुई घटना का उदाहरण देते हुए बताया कि उस फूफा द्वारा जो शर्मनाक घटना की गयी वो नशे के कारण ही हुई जिसने रिश्तों को दागदार कर दिया ऐसा अब दुबारा न हो इसके लिए मजदूरी करने वाले माता पिता भी जागरूक रहे और सभी लोग मिलकर नये एक्ट के माध्यम से इस अभिशाप से अपने ग्राम को मुक्त करवाने हेतु ग्राम सभा मे शराब की दुकान न खुले और जो खुली है उसको बंद करवाने के लिए प्रस्ताव पारित करवा सकते है। इस मौके पर श्याम गालर, कार्तिक वर्मा, बाबू भाई आदि उपस्थित थे।