विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। पुरानी नगरपालिका से पचमा बायपास की ओर जाने वाले मार्ग के बीच में पड़ने वाली अनुपयोगी पाइपलाइन को नगर पालिका द्वारा गुरुवार के दिन हटवा दिया गया। इस पाइपलाइन के हट जाने के बाद अब बड़े वाहन आसानी से इस मार्ग से गुजर सकेंगे। साथ ही सावरकर चौक से पचमा ना की ओर निकलने वाले बायपास मार्ग के निर्माण का रास्ता भी अब सुगम हो गया है। नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि यह पाइपलाइन दो पिलरों के सहारे ऊपर की ओर से निकाली गई थी। जिससे बड़े वाहन चालक यहां से नहीं निकल सकते थे और कई सालों से यह पाइपलाइन अनुपयोगी थी।वहीं इससे व्यवधान उत्पन्न हुआ था। गुरुवार के दिन वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव सहित पार्षदों और गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में इस पाइपलाइन को हटवा दिया गया। शुक्रवार के दिन इस पाइपलाइन के पिलरों को भी हट दिया जाएगा जिससे रास्ता साफ हो जाएगा और यातायात सुगम और सरल बन जाएगा।