816हितग्राहियों के मकान का सपना साकार 794 भवनों का भूमिपूजन एएचपी घटक के 72 हितग्राही लाभांन्वित
कटनी।प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन कार्यक्रम गुरुवार को बस स्टैंड स्थित नगर पालिक निगम के ऑडिटोरियम में पूरी गरिमा के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा जी जबलपुर संभाग की प्रभारी एवं राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार मुड़वारा नगर पालिक निगम श्रीमति प्रीति संजीव सूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संदीप जयसवाल बहोरीबंद विधानसभा के विधायक श्री प्रणय पांडे पूर्व विधायक एवं शिक्षामंत्री श्रीमति अलका जैन भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन भाजपा के पूर्व अध्यक्ष चमन लाल आनंद रामचंद्र तिवारी रामरतन पायल पूर्व महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष
अभिषेक ताम्रकार श्री मृदुल द्विवेदी एमआईसी सदस्य श्री संतोष शुक्ला डॉ रमेश सोनी श्री अवकाश जायसवाल श्रीमति खुशबू अनुरूद्ध नारायण सोनी श्रीमति बीना बैनर्जी पार्षदगण श्री राजेश भास्कर श्री शिब्बू साहू, श्रीमति नन्ही बाई तुलाराम गोटिया,श्रीमति सरला संतोष मिश्रा श्री ओमकार बल्ली सोनी,श्री उपेन्द्र अहिरवार श्रीमति सीमा अरविंद श्रीवास्तव,श्रीमति प्रभा राजू गुप्ता,श्रीमति सुशीला मिश्रीलाल श्री शशिकांत तिवारी,श्रीमति सुमित्रा रावत,श्री सुखदेव चौधरी,श्रीमति अर्चना विनीत जायसवाल,श्रीमति शकुनतला सोनी, कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक सुनील जैन सहित नगर निगम प्रभारी आयुक्त श्री पवन कुमार अहिरवार कार्यपालनयंत्री श्री केपी शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी गणमान्यजनों की गरिमामय मौजूदगी में सांसद श्री बीडी शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांसद श्री शर्मा ने मंच पर बेटियों का पूजन भी किया।हितग्राहियों की गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रभारी आयुक्त एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि श्री बीडी शर्मा का पुष्पगुच्छ के साथ अभिनंदन किया गया इसके अलावा मंच पर मौजूद अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
816 हितग्राहियों को मिला सपनों का घर
नगरीय क्षेत्र में कुल 6339 प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का निर्माण होना हैं जिसमें आज 816 हितग्राहियों का गृह प्रवेश व ईडब्ल्यूएस के 72 हितग्राहियों को सांसद श्री शर्मा ने चाबी सौंपकर घर के सपने को साकार किया। 794आवासों का भूमिपूजन किया गया। चिन्हित पात्र एएचपी हितग्राहियों श्रीमति कलावति कुरील,श्री र राजाराम श्रीमति सरोज उपाध्याय श्री रविकांत मिश्रा श्रीमति संजनाश्रीवास,इसके अलावा पात्र बीपीएसी हितग्राहियों में श्रीमति ममता रजक श्रीमति तुलसा बाई कोल ओमप्रकाश बर्मन श्री नरेश विश्वकर्मा श्री दशरथ विश्वकर्मा को सांसद श्री शर्मा ने चाबी सौंपी।आयोजित कार्यक्रम को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रखते हुये सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया इस कार्यक्रम को पूर्णत:जीरो वेेस्ट कार्यक्रम के तौर पर किया गया।
मैं पुण्य कार्य का हिस्सा बनी, मेरा सौभाग्य:महापौर
*
कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मंच पर मौजूद अतिथि जनों एवं ऑडिटोरियम में मौजूद हितग्राहियों सहित उपस्थित जनों का हार्दिक अभिवादन करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दत्त शर्मा जी के अथक प्रयासों व भाजपा सरकार की कल्याणीकारी योजनाओं से गरीबों के घर का सपना साकार हुआ है उन्होंने कहा कि एक समय था जब नेताओं की सभा में घोषणाएं होती थी हासिल कुछ नहीं होता थाा लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा आंतरिक विकास को तेज गति प्रदान की गई हैं हर गरीब का अपना घर हो यह सपना भाजपा सरकार ने साबित कर दिखाया है परिवार के लोग अपने घर में व्यवस्थित रहकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने कहा कि उनके नगर निगम के कार्यकाल में यह गर्व का विषय है कि इस समानता के अधिकार में वे सहभागी बन पायी यह पुण्य कार्य उनके लिये सौभाग्य है उन्होंने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी तथा उन लोगों को निराश ना होने का संबल दिया जिन्हें घर नहीं मिल पाया उनके लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया। भाजापा जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन ने कहां की प्रत्येक व्यक्ति का एक सपना होता है स्वयं के घर बनाने का देश के प्रधानमंत्री ने उस वर्ग के हर लोगों का सपना साकार किया है तथा जन कल्याणकारी योजना से लोगों के रोटी कपड़ा और मकान का सपना साकार किया हैं।
गरीबों को आवास मिले भाजपा सरकार का उद्देश्य-विधायक संदीप जायसवाल
*
मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संदीप जयसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों को आवास मिले बेहतर शिक्षा मिले तथा रोजगार मिले यह कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं नगर निगम द्वारा बेहतर कार्य किए जा रहे हैं उनके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
गरीबों का दर्द भाजपा सरकार ने समझा हैं-सांसद विष्णुदत्त शर्मा
*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने नगर निगम द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना भूमि पूजन गृह प्रवेश कार्यक्रम में कहा कि नगर पालिक निगम द्वारा लगभग 1500 लोगों को उनके घर के सपने साकार किए हैं उन्होंने हितग्राहियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सर्वप्रिय नेता होने पर शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि लोगों के सपने को साकार करने में जो बदलाव आया है वह उनके संकल्प के कारण आया है इसके लिए नगर निगम महापौर श्रीमति प्रीति सूरी बधाई की पात्र हैं तथा जनप्रतिनिधि जिन्होंने निरंतर मेहनत करते हुए आवास निर्माण को गति प्रदान की। श्री शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी-20 देश में की अध्यक्षता कर रहे हैं यह देश के लिए गौरव की बात है जी-20 देश कला संस्कृति का संसदीय क्षेत्र खजुराहो में होगा सांसद श्री शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो लोगों का जीवन बदला है
55 वर्षों से कांग्रेस की सरकार द्वारा गरीबी हटाने का नारा दिया जाता था आवास योजना से लोगों के जीवन में बदलाव आया है पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने बीजेपी को खड़ा किया अंत्योदय का विचार दिया पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई ने भारत में गांव-गांव को सडक़ों से जोडऩे का काम किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के अंदर कोई भी झोपड़ी में नहीं रहेगा की कल्पना को साकार किया । यह कार्य 75 वर्षों से नहीं हो पाया गरीबों का दर्द भारतीय जनता पार्टी ने समझा हैं उज्जवला योजना से माताओं को गैस सिलेंडर की व्यवस्थाएं की पूरे देश में 13 करोड़ से ऊपर गैस चूल्हे प्रदान किए गए। गरीब यदि बीमार है तो उसकी चिंता भारतीय जनता पार्टी ने की हैं।कोई गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित ना रहे इसके लिए देश के प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना संचालित की। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जनधन खाते खोलने का काम किया जिससे आज लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंचता है बिचौलियों और दलालों का खात्मा किया गया उन्होंने कहा कि शासन की गांव से मिलने वाली राशि में यदि कोई बिचौलिया या दलाल हस्तक्षेप करता है तो वह बख्शा नहीं जाएगा।