रिपोर्टर शैलेष पाठक
कटनी।बहुजन समाज पार्टी के मध्य प्रदेश के संगठन प्रभारी श्रीकांत,बाल्किशन चौधरी ने गुरुवार को सिविल लाइन रेस्ट हाउस कटनी में जिला बहुजन समाज पार्टी कटनी के कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन मुलाकात कर संगठन के कार्यो की जानकारी ली।
साथ ही प्रदेश भर मे बसपा द्वारा चलाये गए सदस्यता अभियान के विषय मे विस्तृत जानकारी व दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये। इस दौरान कटनी जिला के प्रभारी धनी राम, बसपा जिला अध्यछ जागीर सिंह भट्टी, महा सचिव रघुवीर सूर्यवंशी, जिला जिलाउपाध्यछ गोविद पटेल, , बसपा प्रत्यासी प्रमोद गुप्ता, राम सरोवर कुश्वहा,विधान सभा के प्रभारी जन महेंद्र गुड्डू सोनी, राजेश चौधरी, नगर अध्यछ अनुज, विधान सभा अध्यछ कृष्णा दाहिया,सोने लाल कुश्वहा,वरिष्ठ नेता राम कुमार, राजेश पटेल, विश्वनाथ, राजा सूर्यवंशी, घनश्यं रजक, बिहारी लाल, इंद्र,राजेश रोहित,एडवोकेट आशीष चौधरी, पंच लल्ला कुश्वहा, संजय, कामता, राजेश कुश्वहा, अनुज पांडे,आघोरी, उमेश मौर्य, जमुना, मेवा लाल आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।