आँवलखेड़ा (आगरा)। माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आर्यावर्त बैंक आंवलखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में अत्यन्त रोचक माध्यम से नाबार्ड द्वारा संचालित “वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम” का शानदार आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा एवं आगरा मण्डल के वित्तीय साक्षरता मिशन की प्रमुख श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय के प्रयासों से सैकड़ों छात्राओं ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का लाभ लिया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ० उमेश कुमार शाक्य, अध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा किया गया था । महाविद्यालय परिसर में ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के प्रबंधक श्री आर० पी० सिंह, कैशियर श्री ऐबरन सिंह, बैंक मित्र ही आनंद प्रकाश एवं उनकी टीम के सदस्य महेन्द्र प्रताप, देवेन्द्र सिंह एवं श्री मनोज कुमार ने जादू के माध्यम से विविध सरकारी बचत योजनाओं, जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ज्योति योजना, सुरक्षा योजना के अतिरिक्त अन्य बैंक खाते की जानकारी एवं उपयोगिता के बारे में भी बताया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा ने वर्तमान समय में बालिकाओं के जीवन में वित्तीय प्रबन्धन हेतु साक्षरता की आवश्यकता का विस्तार से उल्लेख किया तथा इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला । राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की व जादू के मनोरंजक व रोचक तरीके से उपयोगिता को रेखांकित किया । कार्यक्रम में छात्राओं से बताई गई योजनाओं के बारे में सवाल पूछे गए तथा उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । कु. शिवानी एम. ए. प्रथम वर्ष, कुं डॉली तृतीय सेमेस्टर एवं कु. प्रिसी बी. ए. प्रथम सेमेस्टर ने उपरोक्त प्रश्नों के सही उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किए। कार्यक्रम के आयोजन में, टी पी एस राणा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार शाक्य, एवं डॉ० शुभा सिंह के साथ डॉ. यशपाल चौधरी, डॉ. रेणु दास, डॉ. अनीता, डॉ. मनोरमा यादव एवं श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल की कार्यक्रम के संचालन में उल्लेखनीय भूमिका रही । प्राध्यापक डॉ. यशपाल चौधरी ने छात्राओं को छात्राओं को उपयोगी जानकारियों का अपने जीवन में प्रयोग करने का संदेश दिया। संयोजक डॉ. उमेश कुमार शाक्य ने कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । तत्पश्चात छात्राओं में स्वल्पाहार वितरित किया गया ।
तथा संचालन डॉ. शुभा सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर
वरिष्ठ लिपिक श्री संदीप ओझा, जितेन्द्र मोहन शर्मा तथा रफीक उपस्थित रहे व कार्यक्रम के सुगम संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया |