कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार डंपर के चालक को झपकी आ जाने से डंपर ने बस में मारी टक्कर आपस में टकरा गए। तीन बाहन लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए । गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। सुल्तानपुर के युथैल पुरा निवासी बस चालक राम अवध पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 45 वर्ष रोडवेज बस लेकर आगरा से सुल्तानपुर लगभग 22 सवारियों को लेकर जा रहे थे । जैसे ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे 154 पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस में टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि आगे चल रही इंडिका कार से बस जा टकराई। जिससे कार चालक वेंकटेश्वर पुत्र शिवकांत उम्र 35 वर्ष निवासी दिल्ली घायल हो गए। बस में एक यात्री सुल्तानपुर निवासी निशांत पुत्र शिव नाथ उम्र 28 वर्ष भी घायल हुआ। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से पीजीआई सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मामूली रूप से घायलों का यही प्राथमिक उपचार के बाद रवाना करा दिया गया। वही क्षतिग्रस्त वाहनो को क्रेन ब हाइड्रा की मदद से टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया।