सिहोरा दुनिया के बदलते परिवेश में स्लीमनाबाद और खितौला सिहोरा की हसनी हुसैनी सोसायटी द्वारा आज कई सालों से मानवता की मिसाल पेश करते हुए बेसहारों की मदद कर उनकी समस्याओं को हल किया जाता है,उसी तारतम्य में खितौला अध्यक्ष रिजवान मंसूरी और स्लीमनाबाद अध्यक्ष हामिद मंसूरी ने बताया कि हसनी हुसैनी सोसायटी हमेशा मजबूरों और जरूरत मंदो की मदद करती है,अभी हाल ही में सोसायटी ने मुस्लिम
समाज की दो मजबूर लड़कियों की शादी में दहेज का जरूरी सामान देकर धर्म लाभ कमाने का काम किया है, क्षेत्रीय लोगों द्वारा सोसाइटी के कार्यों की प्रसंशा की जा रही है,वा मजबूर परिवार ने सोसाइटी बाले को दुआएं देते हुए कहा कि मालिक सोसाइटी को और सभी मेम्बरों को बेशुमार नेकियों से नवाजे और तरक्की अता फरमाए, वहीं सोसाइटी संचालकों ने कहा कि हम कुछ नहीं करते ऊपर वाला हमसे करवाता है,वही हमें हिम्मत और हिक्मत देता है,वही जरिया लगाता है और हर नेक काम में कामयाबी अता फरमाता है, हम हमेशा मालिक से दुआ करते हैं कि ऐ मालिक हमें इस काबिल बना कि हम हमेशा दूसरों की मदद कर सकें