प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/अब आधार अपडेट करवाने या नया आधार बनवाने के लिए शहर नही जाना पड़ेगा । ये सुविधा अब गांव पालनपुर में उपलब्ध हो चुकी है। ग्राम के उपसरपंच अखिलेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत पालनपुर में आधार अपडेट सेन्टर आ गया है । जिन लोगो के आधार अपडेट नही है वो पंचायत आकर करवा सकते है। सुबह 11 बजे शाम 5 बजे तक बच्चो बुजुर्गो सभी के आधारकार्ड बन रहे व अपडेट भी हो रहे है। ग्राम पालनपुर में आधार केंद्र का प्रारंभ किया गया । जिसके शुभारंभ अवसर पर ग्राम सरपंच बादामी लाल भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मण्डल उपाध्यक्ष उप सरपंच अखिलेश वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा, राजकुमार ठाकुर, अशोक वर्मा, कमलेश, जोकेश, जीतू, संदीप , मनोज, रीवी वर्मा आदि पंच उपस्थित रहे।