बंडा में विनायका थाना अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बेसली का औचक निरीक्षण किया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील जैन मगरधा ने वहां पर जाकर बच्चों से बात की और जो भी समस्या यदि आती है उसको पूरा करने के लिए भरोसा दिलाया और बच्चों से भी पूछा कि यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप बताएं चाहे वह पढाई को या शिक्षक को लेकर इसकी जानकारी ली पढ़ाई के संबंध में भी बच्चो से जानकारी ली