कटनी (28 नवंबर)- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में यह आवेदन प्राप्त हुआ था, कि ग्राम देवरीमंगला कटनी निवासी श्रीमती रोशनी तिवारी उम्र लगभग 32 वर्ष एवं नीरज तिवारी निवासी कुंसरी थाना ढ़ीमरखेड़ा का विवाह करीब 09 वर्ष पूर्व हुआ था। उन्हें एक पुत्र एवं पुत्री पैदा हुई थी, जो क्रमशः 07 एवं 08 वर्ष के हैं। दोनों के मध्य छोटी-छोटी बातों को लेकर कई वर्षों से लड़ाई झगडे चल रहे थे। दोनों एक दूसरे के विरूद्ध दोषारोपण कर अलग-अलग निवास कर रहे थे।
शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष आई। जिला न्यायाधीश/सचिव दिनेश नोटिया ने मामले की गंभीरता और बच्चों की स्थिति को देखते हुए आवेदिका तथा अनावेदक को आहूत कर उन्हंे चाय पर आमंत्रित किया। और समझाया कि, विश्वास, समर्पण तथा गोपनीयता ही पति-पत्नि के सफल जीवन का आधार है।
पति-पत्नि को आपस में एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए। अपने दायित्वों को भी समझना चाहिए, न्यायाधीश की समझाइस से पति-पत्नि ने भावुक होकर एक साथ रहने का फेसला किया। इस तरफ न्यायाधीश की सुझ-बूझ से कई वर्षों से पृथक रह रहे पति-पत्नि दोनों एक साथ रहने हेतु सहमत हुए। समझौते में अधिवक्ता श्री राम बिहारी पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।