कटनी। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत बजरंग कालोनी में सियाराम घाट का कायाकल्प करने महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे की मौजूदगी में आज विधि विधान से पूजन अर्चन कर भूमि पूजन किया।सियाराम घाट का जीणोद्धार 53 लाख रूपये की लागत से किया जायेगा। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने द्वारा भूमि पूजन के अवषर पर क्षेत्रीय वरिष्ठ जनों से कहा कि सियाराम घाट के सौंदर्यीकरण के लिये 53लाख की लागत से निर्माण कार्य होगा।भविष्य में सियाराम घाट के लिये और भी कार्य विचारणीय है।उन्होंने कहा मैं जनहित के कार्यों और उनके अधिकार को दिलाने तत्पर हूं।
आमजनों को मैंने अपना हेल्पलाइन नंबर भी सार्वजनिक किया है।मैं जनता जनार्दन की महापौर हूं आपके परिवार की सदस्य हूं जनता से दूरियाँ नहीं रहेगी।उनके हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण होगा।
इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमति प्रभा गुप्ता श्री संतोष शुक्ला श्रीमति सीमा श्रीवास्तव डॉ श्री रमेश सोनी श्री अवकाश जयसवाल श्री शिब्बू साहू के साथ निगम के अधिकारी श्री अनिल जायसवाल श्री जे पी बघेल श्री तेजवान सिंह श्री बख्शी श्री आदेश जैन व वार्ड के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।