रिपोर्टर प्रिया दुबे
कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देश के बाद जिले में शनिवार को एक दिन में 19 ट्रांसफार्मर बदले गये। साथ ही जिले को 25 के.वी.क्षमता के 30 ट्रांसफार्मर प्राप्त हो गये हैं।
अधीक्षण अभियंता मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि 45 पात्र ट्रांसफार्मरों में से 19 ट्रांसफार्मरों को शनिवार को बदल दिया गया है। शेष बचे ट्रांसफार्मरों को भी आगामी सात दिवस के भीतर प्राथमिकता के आधार पर बदल दिया जायेगा।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्तमान में वसूली की गई राशि में पाये गये पात्र ट्रांसफार्मरों को वरीयता क्रम में बदला जा रहा है।
विदित हो कि हाल ही में 24 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, विधायक बड़वारा विजयराघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, कलेक्टर अवि प्रसाद और जनपद पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों की मौजूदगी में बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पात्र ट्रांसफार्मरों को 15 दिनों के भीतर बदलने के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिया था।
अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी विद्युत बकाया राशि जमा कर दें और विद्युत विच्छेदन एवं न्यायिक कार्यवाही से बचें।