रीठी – बिरूहली ट्रांसफार्मर समस्या के विषय में जानकारी प्राप्त हुई कलेक्टर कटनी द्वारा समस्या को संज्ञान में लेते हुये निराकरण हेतु प्रयास किये गये जिससे दिनांक 25 नवंबर 2022 को उर्जा विभाग द्वारा कलेक्टर कटनी के निर्देशानुसार ग्राम बिरूहली में कुल दो नग ट्रासंफार्मर फेल थे ,जिसमे से प्रथम 100 के.व्ही.ए.बस्ती वाला (अपात्र) जिसमें आज की स्थिति में 80 उपभोक्ताओं पर 2.50 लाख रूपये बकाया है एवं द्वितीय ट्रांसफार्मर 25 के.व्ही. ए. कृषि वाला (पात्र) है इसमें कुल 6 उपभोक्ता है जिसमे 5 उपभोक्ता द्वारा दिनांक 16 नवंबर 22 तक 0.32 लाख रुपये का बिल भुगतान कर दिया है ,ट्रांसफार्मर बदलने हेतु पात्र हो गया है जिसे दिनाक 26 नवंबर को बदल दिया जायेगा।