खितौला /सिहोरा
खितौला वार्ड क्रमांक : 16 निवासी प्रशांत नामदेव पिता श्री धनीराम नामदेव एवं माता श्रीमती राजकुमारी नामदेव को कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह – 2022 के दौरान गणित विषय में पी.एच.डी. की उपाधि से सम्मानित किया गया। राज्यस्तरीय दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके जी , कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ़) कुलपति डॉ. आर. श्रीधर एवं छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के कर कमलों द्वारा उन्हें यह सम्मान दिया गया । सिहोरा क्षेत्र के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है , इनकी अकादमिक शिक्षा नगर के शासकीय श्यामसुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा से प्राप्त हुई हैं , उनकी लगनशीलता एवं कठिन परिश्रम से क्षेत्र को यह गौरव प्राप्त हुआ है । आपने डॉ. शुभाषीश विश्वास के निर्देशन में विषय STUDY OF FIXED POINT THEOREMS IN FUZZY METRIC SPACES AND PROBABILISTIC METRIC SPACES. में शोध कार्य किया हैं आप वर्तमान समय में शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में कार्यरत हैं। डॉ. प्रशांत नामदेव सिहोरा क्षेत्र से गणित विषय में डॉक्टर की उपाधि प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति हैं ।