कटनी(25 नवम्बर)- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलवारा कला जिला कटनी मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य जयंती इक्का के निर्देशन, कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार पंजवानी के नेतृत्व में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. रुकमणी प्रताप सिंह जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कटनी द्वारा छात्र-छात्राओं को एनएसएस की गतिविधियों, ‘ए’ प्रमाण-पत्र, सात दिवसीय विशेष शिविर के महत्व के साथ साथ विभिन्न पुरुस्कारों के बारे में जानकारी दी तथा एनएसएस लेने एवं उसमें कार्य करने से छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार पंजवानी द्वारा वर्तमान में चल रही गतिविधियों में शामिल होकर अपने व्यक्तित्व में कैसे विकास किया जा सकता है,के संबन्ध में जानकारी दी गई। डॉ. धीरज खरे ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को विस्तार से जानकारी दी। अतुल कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी ने नशा मुक्त के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा नशा मुक्त की शपथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को दिलवाई। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विक्रम सिंह, अभिषेक तिवारी, विनोद गौतम, अंगद साहू, मधु पटेल, प्रतिभा शुक्ला, कुमारी संगीता ठाकुर, ललित दुबे एवं विद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति सराहनीय रही