प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/पेसा एक्ट अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए नर्मदापुरम जिले में 23 नवंबर से 03 दिसंबर 2022 तक जनजाति बाहुल्य विकासखंड केसला की समस्त 52 पंचायतों के 122 गांव में पेसा एक्ट विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी गुरकरण सिंह ने केसला के पहुंचकर यहां ग्राम कालाआखर में आयोजित ग्राम सभा में जनजातीय वर्ग को सरल तरीके से पैसा एक्ट से मिले अधिकारियों के प्रति जागरूक किया।