उमरियापान:- चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि उमरियापान में पुलिस थाना के सामने एक सुने मकान में दिन दहाड़े अज्ञात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।पीड़ित परिवार के लोंगो ने चोरी की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस अभी तक चोरों तक नही पहुँच पाई है।दिनदहाड़े थाना के सामने हुई चोरी के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
हासिल जानकारी के मुताबिक उमरियापान में पुलिस थाना के सामने बड़ी माई मंदिर के बगल से सेवानिवृत्त नर्स पूजा चौरसिया (घोष मैडम) का मकान बना हुआ है। सोमवार को पूरा परिवार कटनी में आयोजित तिलक कार्यक्रम में आ गया। दोपहर के समय घर में जब कोई नहीं था, तभी अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे तरफ के दरवाजे से लोहे की रॉड का उपयोग कर दरवाजा तोड़ा।घर के अंदर घुसे। घर में रखी अलमारी के लॉक को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी 60 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। आनंद उर्फ बाबा चौरसिया ने पुलिस को शिकायत पर बताया कि दोपहर 12 बजे वो परिवार को लेकर कटनी के लिए निकले थे। रात करीब 8 बजे वे घर लौट आये।जैसे ही घर में अंदर गए तो देखा कि गृहस्थी का सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी भी खुली हैं।सामान बिखरा पड़ा है। देखा तो आलमारी में रखे नगदी 60 हजार रुपये के अलावा सोने की दो चैन, सोने का हार, एक अंगूठी, दो चूड़ियां, चांदी के करीब 250 ग्राम के गहने चोरी हो गए। चोरी करीब चार लाख रुपये की बताई गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने चोरी की शिकायत पुलिस से किया। सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुचकर मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। चोरों की तलाश जारी है।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी