प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सिवनी मालवा) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक विधानसभा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत ग्राम हिरनखेडा में चौपाल लगाकर नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में गरुड़ ऐप के माध्यम से जुड़े जा रहे हैं। पूरे गांव में मुनादी कराकर नवीन मतदाताओं को तथा उनके परिवार के सदस्यों को जागरूक किया जा रहा है तथा सरपंच ग्राम पंचायत हिरनखेडा द्वारा गांव का ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, फोटो, अंकसूची, बिजली का बिल आदि के संबंध में बताया जा रहा है बीएलओ अंकित गौर तथा राजाराम दामडे द्वारा नाम जोड़े जा रहे हैं। मतदाता सूची चौपाल कार्यक्रम में ग्राम सरपंच अमृता लिटोरिया, अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आशुतोष लिटोरिया, सचिव हितेश मनवारे तथा सेक्टर क्रमांक 14 के सुपरवाइजर राम मोहन रघुवंशी उपस्थित थे।