खनिज विभाग ने रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर की कार्यवाही
प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम/कीरपुरा एवम तहसील माखन नगर से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाना परिसर में खड़ी की गई। उक्त कार्रवाई में प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, हेमंत राज, दिनेश सोनी एवं खनिज अमला शामिल रहा।