कुआं- जिला कटनी जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं में आए दिन सचिव सरपंच की भ्रष्टाचारी उजागर हो रही है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा सचिव सरपंच के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे सचिव सरपंच के भ्रष्टाचारी करने के लिए हौसले बुलंद रहते हैं
ग्राम पंचायत कुआं में क्षेत्रीय विधायक जी द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत सुदूर सड़क के लिए 3 लाख 75 हजार की राशि दी गई थी जिससे मजदूरों को कार्य करने का अवसर मिले और गरीबी झेल रहे मजदूरों को राहत लेकिन सचिव सरपंच द्वारा सालों काम नहीं करवाया गया अब उसी कार्य को मनरेगा योजना को दरकिनार करते हुए सरपंच सचिव ने जेसीबी मशीनरी से सुदूर सड़क कार्य करवा रहे हैं जो कार्य मजदूरों से करवाना था उस कार्य को जेसीबी से करवाया जा रहा है सचिव सरपंच ने मनरेगा योजना को दरकिनार करते हुए मजदूरों की मजदूरी राहत देने का काम किया जिसके कारण मजदूरों की थाली से मजदूरों का भोजन छिन गया ग्राम के मजदूरों ने कहा कि सरपंच सचिव द्वारा शासन की योजनाओं की धज्जियां उड़ाई है
और शाम से लेकर रातोंरात जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से सुदूर सड़क कार्य करवाया गया है और मजदूरों का हक छीना है ऐसे सचिव सरपंच के ऊपर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए जिससे अन्य किसी पंचायतों के सरपंच सचिवों द्वारा शासन की योजनाओं की धज्जियां ना उड़ सके
विशेष संवाददाता प्रिया दुबे