सीएम हेल्पलाइन की संतुष्टिपूर्ण शिकायतों के निपटारे के मामले में कटनी जिले के पुलिस विभाग को तीसरा स्थान मिला है। पुलिस ने अक्टूबर माह में 718 शिकायतों में से 55.91 वेटेज स्कोर के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर ‘ए’ ग्रेड हासिल किया। पुलिस विभाग का कुल वेटेज स्कोर 93.68 रहा। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने इस उपलब्धि के लिए पुलिस कर्मियों को शाबासी दी है।