आर ई एस विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं ग्राम पंचायत गुमतरा जनपद पंचायत बिछुआ मैं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम सुंदर सड़क निर्माण कार्य गुमतरा में उमरी घाट टोला सड़क मार्ग में पुलिया पहली बारिश मैं टूट फूट हो गई जिसकी लागत 37/38 लाख रुपए की है पुलिया की स्थिति इतनी खराब है कि उसमें किसी भी प्रकार का कॉंक्रीट ना डालते हुए पुलिया डालकर और उसके ऊपर मिट्टी डालकर कंक्रीट किया गया है जो पहली बारिश में मिट्टी बहने से कंक्रीट भी बह गया यह भ्रष्टाचार की भेंट विभागीय अधिकारी और ठेकेदार इंजीनियर ने मिलकर लाखों रुपए को रफा-दफा कर खराब पुलिया का निर्माण किया गया है जिले में बैठे अधिकारी की मिलीभगत से पुलिया की स्थिति जर्जर हालत में हैं आला अधिकारी और ठेकेदार इंजीनियर अपनी जेब भरने से पिछे नहीं है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी इंजीनियर और ठेकेदारों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*