बटियागढ़ जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि हम लोग खेत में काम कर रहे थे और बच्ची खेत में बनी झोपड़ी में सो रही थी कि तभी अचानक अज्ञात कारणों के चलते घास फूस की झोपड़ी में आग लग गई उसी ने मेरी बच्ची सो रही थी और आग लग जाने से ढाई वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई और गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया और साथ में एक डीलक्स मोटरसाइकिल रखी थी वह भी जलकर खाक हो गई और तुरंत ही परिजनों ने बटियागढ़ थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वहीं पुलिस ने शव का पीएम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जिला ब्यूरो संतोष सिंह ठाकुर