प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा भगवान श्री सत्य साईं बाबा के 97 वें जन्म दिवस के अवसर पर नगर में पालकी यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने रामजी बाबा समाधि पर एकत्रित होकर सर्वप्रथम वेद पाठ एवं आरती की इसके पश्चात् महिला पुरुष व बच्चे पालकी के साथ नगर के मार्गों से सुमधुर भजनों का गायन करते हुए निकले। आगे आगे श्री सत्य साईं बाल विकास के बच्चे बाबा के संदेश मानव सेवा माधव सेवा , लव ऑल सर्व ऑल , दीन दुखियों से प्रेम करो , शिक्षा का अंतिम लक्ष्य चरित्र है जैसे संदेशों की तख्तियां लेकर चल रहे थे । यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया । श्री सत्य साईं जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न आध्यात्मिक गतिविधियां प्रतिदिन संचालित की जा रही है। इसमें प्रमुख रूप से ग्राम बांद्राभान में निशुल्क सिलाई कढ़ाई शिविर का प्रारंभ, वृद्धजनों से भेंट कर उन्हें उपहार प्रदान करना, असहाय बच्चों को गर्म वस्त्रों का वितरण आदि है। 21 नवंबर को जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा, जिसमें समिति के सदस्य ब्लड डोनेट करेंगे। 23 नवंबर का कार्यक्रम पंडित रामलाल शर्मा स्कूल में संपन्न होगा। जिसमें बाल विकास बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात महा मंगल आरती होगी। श्री सत्य साईं सेवा संगठन जिला होशंगाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश जायसवाल एवं समिति संयोजक नलिन पटेल ने सदस्य गणों से अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में शामिल होने का निवेदन किया है।