कटनी(20नवम्बर)- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए प्रारंभिक तौर पर 48 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। किसान भाइयों से आग्रह किया गया है कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्रों के लिये स्लॉट बुकिंग शुरू हो गई है।स्लॉट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.inपर की जा सकेगी।इस लिंक की जानकारी एस एम एस के माध्यम से कृषक के मोबाइल पर प्रेषित की जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत,सत्यापित कृषक द्वारा स्वंय के मोबाइल,एमपी ऑनलाईन,सीएससी,ग्राम पंचायत,लोक सेवा केन्द्र,इंटरनेट कैफे,उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
स्लॉट बुकिंग हेतु कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जाएगा,।जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। कृषक द्वारा उपज विक्रय हेतु तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन किया जा सकेगा।
कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी, आंशिक स्लॉट बुकिंग,आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा। कृषक द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के उपरांत अन्य केन्द्र पर कृषक पंजीयन परिर्वतन और स्थानांतरण की सुविधा नहीं होगी।
स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर आधार से लिंक बैंक खाता प्रदर्शित होगा, कृषक द्वारा अपने बैंक पासबुक से खाते का मिलान कर स्वंय पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके उपरांत ही स्लॉट बुकिंग हो सकेगी। खाता त्रुटिपूर्ण होने की दशा में कृषक को अपना नवीन खाता आधार से लिंक कराकर स्लॉट बुकिंग करनी होगी ।खाता त्रुटिपूर्ण होने की दशा में कृषक को अपना नवीन खाता आधार से लिंक कराकर स्लॉट बुक करना होगा।